
फिजिकल की जगह अब होगी ऑनलाइन रिपोर्टिंग






खुलासा न्यूज,बीकानेर। देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 114 संस्थानों की 52 हजार से ज्यादा सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग के चौथे राउंड का सीट आवंटन बुधवार को जारी कर दिया गया। चौथे राउण्ड के सीट आवंटन के बाद जिन विद्यार्थियों को पहली बार कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है। उन्हें 12 नवम्बर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।विद्यार्थियों के अपलोड किए गए दस्तावेज में जोसा द्वारा कमी पाई जाने पर आई क्वेरी पर 13 नवम्बर शाम 5 बजे तक रेस्पोंस करना आवश्यक है, अन्यथा काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे। विद्यार्थियों को प्रत्येक राउण्ड में अपने द्वारा चुने हुए काउंसलिंग विकल्प फ्लॉट एवं स्लाइड को बदलने का विकल्प दिया जा रहा है।जोसा पर जारी की गई सूचना के अनुसार, विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग के छठे एवं अंतिम राउण्ड में फाइनली एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफ टीआई का आवंटन होगा। इन विद्यार्थियों को 20 से 24 नवम्बर के मध्य आवंटित कॉलेज में प्रवेश कंफर्म करने के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग की जगह अब ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर आंशिक प्रवेश फीस जमा करवानी होगी।
यह आंशिक प्रवेश फीस सामान्य श्रेणी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए 40 हजार, एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी के लिए 20 हजार रुपए रखी गई है। विद्यार्थियों को इस फीस का भुगतान जोसा वेबसाइट के कै ंडिडेट लॉगइन पर दिए गए एडमिशन एंड पार्शियल फीस पेमेंट विकल्प पर जाकर करना होगा। विद्यार्थियों द्वारा आंशिक प्रवेश शुल्क जमा नहीं करने पर उनकी आवंटित एनआईटी सिस्टम की सीट निरस्त कर दी जाएगी। इस आंशिक प्रवेश फीस को जमा करने के बाद ही विद्यार्थी आगे की कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
सीएसएबी काउंसलिंग के लिए सभी विद्यार्थी योग्य
एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफ टीआई की खाली रही सीटों के लिए 24 नवम्बर के बाद करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग की पात्रता जारी कर दी गई है। वे सभी विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है या फि र कोई आवंटन नहीं हुआ है, वे सभी विद्यार्थी पात्र होंगे। विद्यार्थी जोसा काउंसलिंग में आवंटित सीट को रोककर एवं छोड़कर इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। सीएसएबी काउंसलिंग से संबंधित समस्त जानकारी सीएसएबी की वेबसाइट पर जल्द जारी कर दी जाएगी।


