अचानक प्रशासनिक आयोग की टीम पहुंची सरकारी ऑफिसों में जांची हाजिरी, मचा हड़कंप

अचानक प्रशासनिक आयोग की टीम पहुंची सरकारी ऑफिसों में जांची हाजिरी, मचा हड़कंप

श्रीगंगानगर। प्रशासनिक सुधार आयोग की टीम ने बुधवार सुबह शहर के अलग-अलग सरकारी ऑफिसों के हाजिरी रजिस्टर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अचानक शुरू हुई इस जांच से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह करीब दस बजे के आसपास यह टीम कलेक्ट्रेट पहुंची। इसके बाद शहर के प्रमुख सरकारी स्कूल ओर ऑफिसों के रजिस्टर भी कलेक्ट्रेट में मंगवा लिए गए। जिले में अगले कुछ दिन तक इसी तरह की औचक जांच हो सकती है।
कलेक्ट्रेट, नगर परिषद सहित कई ऑफिसों के रजिस्टर लिए कब्जे में
टीम ने सबसे पहले जिला कलेक्टर ऑफिस के हाजिरी रजिस्टर जांचने शुरू किए। यहां सुबह-सुबह बेहद कम संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। ऐसे में मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में अन्य कर्मचारियों को फोन कर ऑफिस बुलाया लेकिन तब तक टीम रजिस्टर अपने कब्जे में ले चुकी थी। इसके बाद टीम में शामिल कर्मचारी नगर परिषद पहुंचे और जांच शुरू की। कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम ऑफिस में सभी एबसेंट कर्मचारियों का डाटा तैयार किया गया। शहर के गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल (मल्टीपर्पज स्कूल) से भी सुबह करीब दस बजे के आसपास रजिस्टर मंगवा लिए गए। यहां भी कुछ टीचर एबसेंट थे। टीम आने के बाद इन टीचर्स को सूचना भी दी गई लेकिन उनके पहुंचने तक रजिस्टर टीम के कब्जे में थे। इसके अलावा शहर के कई अन्य ऑफिसों में भी रजिस्टर जांच के लिए मंगवाए गए।
इस बारे में जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन का कहना है कि जिला मुख्यालय पर बुधवार सुबह जांच टीम पहुंची है। आज टीम जिला मुख्यालय पर ही है। कई सरकारी ऑफिसों के रजिस्टर जांच के लिए मंगवाए गए हैं। अभी जांच की जा रही है। कितने कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं। इस बारे में शाम तक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |