
मोबाइल लोकेशन से पकड़ा नीलगाय शिकार का आरोपी






श्रीगंगानगर ( घमंडिया )। करीब दस दिन पहले इलाके के गांव 63 एलएनपी की रोही में हुए नील गाय के शिकार के मामले में रायसिंहनगर वन विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।हालांकि उसके चार साथी भागने में कामयाब हो गए। वन विभाग की टीम पिछले कई दिन से इन्हें पकडऩे का प्रयास कर रही थी। इन्हें ट्रेस किया जा रहा था। मोबाइल लोकेशन गांव लखूवाली में मिली तो आरोपियों पर दबिश दी गई। मौके से एक आरोपी को पकड़ा गया। उसके पास एक डीप फ्रिज भी बरामद हुआ है। इसमें नील गाय का मांस मिला है। आरोपी को हनुमानगढ़ जिले के रावतसर के गांव लखूवाली से पकड़ा गया है।
आरोपियों की पुख्ता जानकारी मिली तो की कार्रवाई
क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन बिश्नोई व कमल बिश्नोई ने बताया कि विभाग की टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों के घर में दबिश दी। मौके पर आरोपी गांव लखूवाली के असकर अली को डीप फ्रीज व उसमें रखे नीलगाय के मांस सहित गिरफ्तार कर लिया। वहीं कार्रवाई की भनक लगते ही चार अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये। क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश-कर पूछताछ के लिए रिमांड लिया जाएगा। शीघ्र ही गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर शिकार में उपयोग औजार , हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे। इलाके में 1 नवम्बर को देर रात नीलगाय को गोली मारकर गला रेत दिया था। नजदीक के ढाणीवासियों को पता चलने पर शोर शराबा किया तो आरोपी वहां से मौका पाकर फरार हो गए । नजदीक 63 एलएनपी की रोही में आरोपी नीलगाय को किसी वाहन से ले गये थे। वन्यजीव प्रेमियों ने इस मामले में दस दिन में कार्रवाई की मांग की थी।


