
पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी





बीकानेर। एसपी के निर्देशों के बाद बीकानेर पुलिस अचानक हरकत में आ गई और शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी रही। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने मोहता की सराय के इलाके में शाम होते ही नाकाबंदी शुरु कर आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच कर ही उनको आगे जाने दिया। नाकाबंदी के महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी। एसपी योगेश यादव ने दो दिन पहले ही अपराध को रोकने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी और यातायात व्यवस्था को लेकर सभी थानाधिकारियों के निर्देश दिये थे कि अपने अपने क्षेत्र में पूरी तरीके से व्यवस्था को बनाये रखे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



