Gold Silver

पैसेंजर ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति गंभीर घायल

बीकानेर । अर्जुनसर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति गम्भीर घायल हो गया। जिसका सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। आपातकालीन एम्बुलेंस 108 के चालक पूनमचंद कूकना ने बताया कि हरियाणा के नरवाना निवासी जय भगवान पैसेंजर ट्रेन से बीकानेर जा रहा था। अर्जुनसर स्टेशन पर व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया और चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के पूनमचंद कूकना व ईएमटी प्रमोद पिलानिया मौके पर पहुंचे। घायल व्यक्ति को अर्जुनसर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया है। घायल के पास मिले दस्तावेज के आधार पर व्यक्ति की पहचान हुई। एम्बुलेंस चालक कूकना ने घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दी है।

Join Whatsapp 26