
पैदल चल रहे दादी-पोते को कार ने मारी टक्कर,पोते की मौके पर मौत






नागौर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोगेलाव में सोमवार शाम को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर पैदल चल रहे दादी-पोते को टक्कर मार दी। हादसे में 10 साल के पोते की मौके पर ही मौत हो गई तो दादी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार सवार रामदेवरा दर्शन कर गुजरात के भावनगर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों की सहायता से निजी वाहन से घायल दादी को नागौर स्थित छ्वरुहृ हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल घायल दादी को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। सदर एसएचओ रिछपाल सिंह ने बताया कि जयपुर निवासी सुशीला पत्नी राजूराम (55) नायक अपने 10 साल के पोते राज पिता मनोज नायक के साथ गोगेलाव में सड़क पर पैदल चल रही थी। तभी अचानक गोलाई की तरफ से आ रही एक कार ने दादी-पोते को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पोते राज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दादी सुशीला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे पहले नागौर स्थित जेएलएन हॉस्पिटल और फिर वहां से जोधपुर रैफर कर दिया गया है।
दादी रिश्तेदारों के पास खेतीबाड़ी का काम करती थी
पुलिस ने बताया कि जयपुर निवासी दादी-पोता सुशीला और राज अपने परिजनों के साथ यहां नागौर के गोगेलाव में ही रह रहे थे। दादी यहां अपने रिश्तेदारों के संग खेतीबाड़ी का काम करती थी। कुछ दिनों पहले ही उसके परिवार में ही 2 नजदीकी रिश्तेदारों की सड़क हादसे में ही मौत हो चुकी है।
कार सवार रामदेवरा दर्शन कर गुजरात के भावनगर लौट रहे थे
जिस कार से हादसा हुआ है उस कार की सवारियां गुजरात के भावनगर की रहने वाली हैं। वे सभी रामदेवरा दर्शन कर भावनगर लौट रही थीं। तभी गोगेलाव में ये हादसा हो गया। इस दौरान कार में बैठी चार में से दो सवारियों को भी मामूली चोटें आई है।


