
कार में ले रहा थे अवैध मादक पदार्थ,आएं पुलिस की गिरफ्त में






खुलासा न्यूज,बीकानर। जिले के छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चल रहे अभियान ऑपरेशन प्रदार के तहत अवैध रूप से अफीम बचने जा रहे चार जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जयकुमार की अगुवाई में पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान थाने के सामने बीकानेर की तरफ आ रही एक कार को रूकवाने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक ने वाहन को नाकाबंदी से बचाकर निकालने की कोशिश की,किन्तु कामयाब नहीं हो सका और पुलिस जाब्ते ने कार को रोककर चैकिंग की तो कार में रखे एक प्लास्टिक थैली से 510 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने कार में सवार 22 केवाईडी खाजूवाला निवासी 21 वर्षीय अक्षय पुत्र रामप्रताप विश्नोई,नवाशहर पंजाब निवासी 19 वर्षीय अम्बिका अग्निहोली पुत्री जसवंतराय,14 बीडी खाजूवाला निवासी 21 वर्षीय विकास पुत्र सुनील विश्नोई,15 बीडी खाजूवाला निवासी 23 वर्षीय राजेश पुत्र नारायण राम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में थानाधिकारी के साथ हैड कानि सुनील कुमार,कानि कुलदीप,जगदीश व डीआर गोकुलनाथ शामिल रहे।


