Gold Silver

40 टन वजनी बोरों के नीचे दबे, 4 की मौत

चित्तौडग़ढ़। जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में गेहूं से भरा ओवरलोडेड ट्रेलर पलटकर खाई में गिर गया। हादसे में चार लोगों की मौत और 6 घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से बोरों को हटवाकर शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस का कहना है कि ट्रेलर में 40 टन गेहूं भरे होने से घाटा क्षेत्र की ढलान उतरते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं चालक ब्रेक फेल होने का कारण बता रहा है।
परिजनों के आने पर होगा पोस्टामार्टम
पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम ने बताया कि ट्रेलर में बैठे मजदूर संजय पुत्र जोगेंद्र,रामानंद (42) पुत्र शौकीन निवासी बिहार,सत्यनारायण (26) पुत्र देवकरण गुर्जर निवासी भीलवाड़ा और चित्तौड़ के बस्सी के रहने वाले इकबाल (45) पुत्र वजीर मोहम्मद की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई हैं। उनके आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
अस्पताल में भर्ती घायल
हादसे में बिहार निवासी रोशन (18) पुत्र रामचंद्र, गोलू (20) पुत्र रामजउवा, मंगा सदा (29) पुत्र सुखदेव सदा, पोशन सदा (30) पुत्र रामकिशन सदा, दिलखुश (17) पुत्र राम चंद्र और चालक दुर्गा (25) पुत्र शंकर लाल गुर्जर निवासी भीलवाड़ा घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
मायरा घाटा से नीचे उतरते समय हुआ हादसा
हादसे में घायल ट्रेलर चालक दुर्गा ने बताया कि 40 टन गेहूं बस्सी सेठ नंदकिशोर के पास लेकर जाना था। पालघाटे गोदाम से 650 बोरों में गेहूं भरकर ट्रेलर में रखा गया। मजदूरों और चालकों को रास्ता पता नहीं होने पर गोदाम मालिक इकबाल उनके साथ गया। बस्सी में गेहूं का तोल होने के बाद गुजरात भेजा जाना था। रास्ते में मायरा घाटा से नीचे उतरते समय ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और सीधे खाई में जा गिरा। मजदूर और गोदाम मालिक ट्रेलर और बोरों के नीचे दब गए। मौके पर गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन को बुलाकर ट्रेलर सीधा करवाया। इसके बाद राहगीरों की मदद से एक-एक करके मजदूरों को बाहर निकाला गया। तब तक 4 गोदाम मालिक इकबाल सहित 3 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी 5 मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

ब्रेक फेल होने से ट्रेलर अनियंत्रित हुआ
डीएसपी ने बताया कि घायल ट्रेलर चालक दुर्गा गुर्जर का बयान लिया गया। उसने बताया कि ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित हो गया। वहीं डीएसपी का कहना है कि मायरा घाटा के ढलान से उतरते हुए ओवरलोडेड वाहन पलट गया। फिलहाल किस वजह से हादसा हुआ। इसकी जांच की जाएगी। हादसे की सूचना पर चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्ञान मल खटीक, पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद सीपी नामधरानी, बस्सी एसएचओ गणपत सिंह, सदर थाना एसआई भगवान सिंह, एएसआई अजय राम सिंह मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp 26