
जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत,शराब के नशे में लौटा था घर






चूरू। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ढाणी चारणान के रहने वाले 28 साल के युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। उल्टियां करने पर जहरीले पदार्थ की बदबू आने पर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस को रिडख़ला निवासी इमीलाल ने बताया कि उसके जीजा नरपत शनिवार को गांव में गए थे। शराब के नशे में वापस घर लौटे और उल्टियां करने लगे जिसमें जहरीले पदार्थ की बदबू आने लगी। तबीयत बिगडऩे पर देर रात राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। जहां रविवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक खेतीबाड़ी का काम करता था।


