
बीकानेर में महिला से गैंगरेप, पीडि़ता ने पहले भी मुकदमा दर्ज करवाया, पुलिस ने लगाई थी एफआर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में महिला से गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला बज्जू थाना क्षेत्र का है, जहां दो युवकों ने महिला को कमरे में बंद कर कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। मामले की जांच वृत्ताधिकारी वृत कोलायत महावीर प्रसाद करेंगे।
पीडि़ता का आरोप है कि सत्तार खां पुत्र बरियाम खां व यारु खां पुत्र मिरण खां उसे सुनसान जगह पर कमरे में बंद रखा व उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। इस मामले को लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने पहले भी एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था। अनुसंधान में यह मामला झुठा पाया गया, ऐसे में एफआर लगाकर कोर्ट में चालान पेश किया गया था।


