Gold Silver

बीकानेर से आप जयपुर, जोधपुर सहित बड़े शहर जा रहे हो पढ़ लीजिए यह खबर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर.  अगर आप जयपुर, जोधपुर, उदयपुर या फिर कोटा रहते हैं तो दिल्ली के लिए बहुत ज्यादा टिकट उपलब्ध नहीं है। बीकानेर से आसानी से टिकट मिल सकता है। जोधपुर से रानीखेत (05013) चलने वाली ट्रेन में अब रविवार के लिए कोई टिकट नहीं है। अगर आप जाट फेस्टिवल (02421) ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सीटिंग, स्लीपर और थर्ड एसी में टिकट अब नहीं है। JSM JAT सुपरफास्ट (04645) में भी कोई सीट नहीं है। BHUJ-BE (04322) स्पेशल में भी अब सीट नहीं है। कोटा से दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी में कन्फर्म सीट तो नहीं है, लेकिन वेटिंग मिल रही है।

मुंबई रूट भी पैक हुआ
रविवार को मुम्बई के रूट पर जाना चाहते हैं तो भी टिकट की उपलब्धता अब मुश्किल है। जयपुर से मुंबई मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को तीन गाड़ियों की सुविधा है। इन तीनों में कन्फर्म टिकट अब नहीं है। बीकानेर से मुंबई जाने के लिए तीन में से एक गाड़ी में सीट्स उपलब्ध है। शेष में वेटिंग है। BDTS Festival में सिर्फ सेकेंड सीटिंग में 100 से ज्यादा सीट है। कोटा से मुंबई जाने के लिए 14 ट्रेन है। किसी में भी कंफर्म टिकट नहीं है। जोधपुर से मुंबई के लिए चार ट्रेन है। किसी में कंफर्म टिकट नहीं है। बीकानेर से रवाना होने वाली BKN YPR Express Special में तो सिर्फ सेकेंड सीटिंग सीट मिल रही है। सूर्य नगरी एक्सप्रेस में भी वेटिंग है। बांद्रा टर्मिनल और बीकानेर दादर में भी वेटिंग है। अजमेर से मुंबई के लिए भी आधा दर्जन गाड़ियां हैं। कन्फर्म टिकट रविवार व सोमवार के लिए नहीं मिल रही।

Join Whatsapp 26