Gold Silver

अवैध मादक पदार्थ तस्करी का वांछित गिरफ्तार

हनुमानगढ़...हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित आरोपी को शुक्रवार गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी देवीलाल (27) पुत्र प्रभुराम निवासी वार्ड नम्बर-17 जामा मस्जिद के पास गांव चौटाला हरियाणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी टिब्बी और संगरिया थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामलों में वांछित था। एनडीपीएस के मामलों में वांछित होने के चलते पुलिस लगातार आरोपी को गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।

उधर, आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था। आखिरकार मुखबिर की पुख्ता सूचना पर छापा मारकर आरोपी देवीलाल को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस की मानें तो आरोपी की गिरफ्तारी से सीमावर्ती क्षेत्र में नशे के नेटवर्क को तोड़ने में सफलता मिलने की उम्मीद है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी विजय कुमार के अलावा कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार व संजय कुमार शामिल रहे।

Join Whatsapp 26