
शराब पार्टी के बीच विवाद, जीजा को बचाने गए साले के प्राइवेट पार्ट में लगा लट्ठ, मौत






बांसवाड़ा. जिले में एक परिवार के लिए दिवाली की शाम दु:खद साबित हुई. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के भंडारिया गांव में दिवाली की शाम एक शराब पार्टी चल रही थी. इसी पार्टी के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. लाठी-डंडे चलने लगे. इसी विवाद में फंसे अपने जीजा को बचाने गए साले को गंभीर चोट आई. बताया जा रहा है कि साले के प्राइवेट पार्ट में लट्ठ से तेज मार लगी, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बीते गुरुवार की देर शाम यह घटना हुई. घटना के बाद से इलाके में तनाव का महौल है.मिली जानकारी के मुताबिक विवाद के दौरान युवक को गिरा पड़ा देख भंडारिया से डूंगरा सीएचसी ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद महौल और बिगड़ गया. पुलिस ने तनाव की स्थिति को देखते हुए शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया और घटना स्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. पुलिस अब मामले में आरोपी युवक की तलाश कर रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.
पुलिस ने शुरू की जांच
सज्जनगढ़ थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि डूंगरा चौकी क्षेत्र के भंडारिया गांव में मारपीट की घटना के दौरान युवक की मौत हुई है. दिवाली की शाम को कालबेलिया समाज में शराब पार्टी चल रही थी. पार्टी के बीच में ही पवन और प्रकाश के बीच विवाद हो गया. दोनों में मारपीट शुरू हो गई. यह देख जीजा पवन को बचाने के लिए भूरिया (22) पुत्र भादर कालबेलिया भी मौके पर पहुंचा. इधर, प्रकाश का पुत्र राहुल भी मौके पर लट्ठ लेकर आ गया. बताया जा रहा है कि राहुल ने इस दौरान पवन पर लट्ठ से हमला किया, जो बीच-बचाव कर रहे भूरिया पर लगा. प्राइवेट पार्ट में लट्ठ लगने के बाद भूरिया जमीन में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक राहुल की तलाश की जा रही है.


