
बीकानेर से बुरी खबर : 18 वर्षीय मनीषा के सीने में अचानक हुआ तेज दर्द, पीबीएम में मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती के सीने में अचानक तेज दर्द होने से गिर गई। बेहोशी हालत में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक हृदय गति रूकने से युवति की मृत्यु हुई है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में मृतका के पिता प्रेमप्रकाश पुत्र जगदीश चन्द्र वाल्मीकि ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना विनोबा बस्ती में 1 नवम्बर की शाम को पांच बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय लड़की मनीषा अचानक सीने में दर्द होने से गिर गयी और बेहोश हो गयी। बेहोशी की हालात में युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


