
डेंगू से पांचवीं मौत: 9वीं की स्टूडेंट ने तोड़ा दम,प्लेटलेट कम होने पर बिगड़ी तबीयत






चूरू। जिले में डेंगू से मौत का पांचवां मामला सामने आया है। जिसके बाद भी सीएमएचओ ऑफिस मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है। रविवार रात रतनगढ़ की 9वीं की स्टूडेंट और सरदारशहर तहसील के एक युवक की मौत हो गई।
भरतिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
उदासर निवासी महेन्द्र सिंह नायक ने बताया कि उसके ममेरे भाई बाबूलाल (30) की बुखार, पैर दर्द व सिर दर्द की शिकायत बढ़ रही थी। तीन दिन पहले सरदारशहर में दिखाया गया। दवाई लेने पर भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर चूरू के राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड ले जाया गया। जांच में प्लेटलेट कम आने पर उपचार के दौरान रविवार देर रात मौत हो गई। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि अभी तक डेंगू से मौत होने की कोई प्रमाणिक रिपोर्ट विभाग के पास नहीं है।
खून की व्यवस्था की,हो गई मौत
रतनगढ़ वार्ड नौ के आदिल ने बताया कि उसकी 16 साल की भांजी मरजीना को तीन दिन पहले तेज बुखार आया था। रविवार शाम उल्टी होने पर सरकारी अस्पताल लेकर गए। तबीयत में सुधार नहीं होने पर चूरू के राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में रैफर किया गया। जहां उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई। मृतका के मामा ने बताया कि भरतिया अस्पताल में जांच के बाद भांजी की प्लेटलेट काफी कम आई थी। किशोरी के लिए ब्लड की व्यवस्था कर रहे थे। तभी इलाज के दौरान मौत हो गई।
रक्तदान कर डेंगू मरीज की जान बचाई
शहर की एक मुस्लिम महिला ने सोमवार दोपहर राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में डेंगू मरीज को रक्त देकर जान बचाई है। राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल में डेंगू मरीज गोरखाराम सैनी भर्ती है। उसके परिजनों का भाईजी चौक स्थित नसरत बानो (35) के पास फोन आया। मरीज को बी पॉजीटिव रक्त की जरूरत थी। सोमवार दोपहर नसरत बानो ने रक्तदान कर मरीज की जान बचाई।


