
बीकानेर सेंट्रल जेल में टेप से बंधे हुए मिले दो लावारिश मोबाइल, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। केन्द्रीय कारागृह में लावारिश स्थिति में दो मोबाइल मिले है। इस आशय को लेकर प्रहरी सुनील कुमार ने बीछवाल पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि गशत के दौरान दीवार से 30 फीट दूर टेप से बंधे हुए दो लावारिश मोबाइल मिले। जेल प्रहरी ने मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है और जांच में जुटी है।


