Gold Silver

बाफना स्कूल में बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  बाफना स्कूल में 65 वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। 65 वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज बाफना स्कूल में हुआ। समापन समारोह के सम्माननीय अतिथि डॉ महेंद्र खडगावत (डायरेक्टर, राजस्थान स्टेट अभिलेखागार), सुभाष स्वामी(चेयरमैन, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल),  हरीश राजपाल (एजीएम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) थे।

बाफना स्कूल के सीईओ डॉ पी एस वोहरा ने बताया कि 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चली अंडर-17 व 19 वर्षीय (छात्र/ छात्रा) आयु वर्ग की इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की कुल 27 टीमों ने भाग लिया।

अंडर-17 छात्रा वर्ग की विजेता सोफिया स्कूल वहीं उप विजेता महारानी किशोरी देवी स्कूल रही। अंडर-17 छात्र वर्ग का विजेता बीकानेर बॉयज स्कूल स्कूल रहा वहीं अंडर-17 छात्र का उप विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अर्जुनसर रहा।

अंडर-19 छात्रा वर्ग की विजेता जैन पब्लिक स्कूल रही तो वहीं उप विजेता बाफना स्कूल रही। अंडर-19 छात्र वर्ग का विजेता जैन पब्लिक स्कूल रहा तो वहीं अंडर-19 छात्र वर्ग का उप विजेता बीकानेर बॉयज स्कूल रहा।

कार्यक्रम में सभी सम्माननीय अतिथिगणों ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को खेल का महत्व बताते हुए हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सम्माननीय अतिथिगणों तथा डॉ.पीएस वोहरा ने समापन समारोह में अंडर-17 और 19 (छात्र/ छात्रा) के विजेता- उपविजेता टीमाें को ट्रॉफी प्रदान की तथा सभी प्रतिभागी खिलाडियों को सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सम्माननीय अतिथिगण और सभी पीटीआई का स्वागत एवं सम्मान किया। सम्मान समारोह में बाफना स्कूल के वाइस प्रिंसिपल श्री जीतेंद्र इंदौरिया ने सभी उपस्थित महानुभाव को समारोह में पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp 26