Gold Silver

बीकानेर से बड़ी खबर- गिरवी रखी प्रोपर्टी को बेच कर 29 लाख हड़पे, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बैंक में बंधक प्रोपर्टी को बेच कर 29 लाख हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में न्यायालय इस्तगासे से बीछवाल पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मामला सिंगियों का चौक निवासी आरती पत्नी गिरीराज कोठारी ने दर्ज कराया है।

यह है पूरा मामला
परिवादिया ने बताया कि करणीनगर में पवनपुरी में प्लॉट लेने का विचार किया। तब ममता कामरा व उसका पति निर्मल कामरा उनसे मिले और बताया कि उनके पास पवनपुरी में सैकंड फ्लोर पर एक फ्लैट है। इस पर 23 अगस्त, 2016 को फ्लैट खरीद कर लिया। 29 लाख रुपए का पंजाब नेशनल चैक दिया। यह राशि आरोपियों को 16 सितंबर को मिल गई। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले युनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी घर पर आए और बताया कि यह प्रोपर्टीं बैंक में गिरवी रखी हुई है। बैंक इस संपति को नीलाम कर अपनी रकम वसूल करेगा। परिवादिया ने बताया कि इस बारे मे पता चलने पर आरोपियों से रुपए वापस देने की मांग की। तब आरोपियों ने पहले तो टालनटोल की बाद में रुपए लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इनकार करने पर परिवादिया ने न्यायालय में दस्तक दी। यहां कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीआरपीसी की धारा 156(3) में मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया। न्यायालय इस्तगासे से बीछवाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26