बीकानेर में बीमार हैल्थ सिस्टम : नए लक्षणों को डॉक्टर भी समझ नहीं पा रहे, तड़प रहे मरीज

बीकानेर में बीमार हैल्थ सिस्टम : नए लक्षणों को डॉक्टर भी समझ नहीं पा रहे, तड़प रहे मरीज

– कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बदले मौसम के चलते बच्चों में नए इंफेक्शन के लक्षण सामने रहे हैं। नए लक्षणों को डॉक्टर भी समझ नहीं पा रहे हैं नए इंफेक्शन के कारण चपेट में आए बच्चे का स्वास्थ्य एक सप्ताह तक इससे प्रभावित रहता है। स्थितियां यहां तक कि अब निजी अस्पतालों का आउटडोर भी फुल चल रहा है। मरीज तपड़ रहे है, बेड फुल है, गेट के बाहर तक इलाज किया जा रहा है। दिनों-दिन डेंगू पॉजीटिव का आंकड़ा बढ़ रहा है, संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम में व्यवस्थाएं लडख़ड़ाई हुई है। अस्पताल में ब्लड बैंक की भी व्यवस्था चरमरा गई है। मरीजों की बढ़ती संख्या और प्लेटलेट्स की कमी को देखते हुए हॉस्पिटल प्रशासन केवल उन मरीजों को प्लेटलेट्स दे रहा है, जिनकी प्लेटलेट्स 20 हजार से कम हो गई है या फिर ब्लीडिंग की समस्या आ रही है।

डेंगू को लेकर प्रशासन भी कितना सजग है, यह इसके आंकड़ों को देखकर ही पता चलता है। शुक्रवार को 16 नए पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है। आंकड़ा 471 जा पहुंचा है, एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के यह आंकड़े हकीकत से परे है। हर दिन डेंगू के 700 पॉजीटिव रिपोर्ट हो रहे है। निजी लैबों से जांच करवाने वाले मरीजों को आंकड़ों में शामिल नहीं कर रहे है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि डेंगू से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बीते कल 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, लेकिन इसे भी प्रशासन ने आंकड़ों में शामिल नहीं किया है।

बरामदे में बैठकर करवा रहे हैं इलाज
पीबीएम में हालात और भी ज्यादा खराब हैं। यहां डेंगू, मलेरिया के साथ-साथ दूसरी अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चे भी ज्यादा आने के कारण बेड नहीं मिल रहे। मजबूरन हॉस्पिटल में उन बच्चों को बरामदे में बैठाकर इलाज करना पड़ रहा है।

प्राइवेट हॉस्पिटल से आने वाले मरीजों के लिए ब्लड बैंक के दरवाजे बंद
तमाम सरकारी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक अब बाहर से आने वाले मरीजों के लिए अघोषित तौर पर बंद हो गए। यानी प्राइवेट हॉस्पिटल से किसी मरीज का परिजन सरकारी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में एसडीपी किट लेने आ रहा है, तो उसे नहीं दे रहे। प्लेट्लेट्स जैसे कॉम्पोनेंट्स भी बाहर से आने वाले मरीजों को नहीं दिए जा रहे। ऐसे में मरीजों के परिजनों को एक-एक यूनिट प्लेटलेट्स लेने के लिए बड़ी सिफारिशें करवानी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी निगेटिव गु्रप वालों को आ रही है, जिसकी कमी सबसे ज्यादा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |