Rajasthan:  जनसभा के दौरान हार्ट अटैक से दम तोड़ने वाले कांग्रेस नेता के परिजनों से मिले सीएम गहलोत

Rajasthan:  जनसभा के दौरान हार्ट अटैक से दम तोड़ने वाले कांग्रेस नेता के परिजनों से मिले सीएम गहलोत

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता मोहब्बत सिंह के घर गए और उनके परिवारजनों से मिले. सिंह का पिछले दिनों आसमयिक निधन हो गया था.

गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हेलीकॉप्टर से निंबोल गांव, जैतारण (पाली) पहुंचे. गहलोत ने ट्वीट किया कि कांग्रेस कार्यकर्ता मोहब्बत सिंह के असामयिक निधन पर निंबोल गांव, जैतारण (पाली) स्थित उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. युवा कांग्रेस के पदाधिकारी रहे सिंह हाल ही में धरियावद उपचुनाव में सक्रिय थे और मंगलवार को उनका आसमयिक निधन हो गया.गहलोत, माकन व डोटासरा बाद में मध्य प्रदेश के मुरैना में महात्मा गांधी सेवा आश्रम गए. उन्होंने वहां वयोवृद्ध गांधीवादी डॉ. एस. एन. सुब्बाराव को श्रद्धांजलि दी व उनके संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए. एक प्रवक्ता के अनुसार, गहलोत का शुक्रवार को सीकर, चुरू, बीकानेर व जयपुर में ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण करने का कार्यक्रम है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |