
बीकानेर/ कल इन इलाकों में होगा वैक्सीनेशन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर में शुक्रवार को पीबीएम जिरियाट्रिक सेंटर पर ऑनलाइन व अन्य 53 सत्रों में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर व सभी यूपीएचसी पर कोविशील्ड व को-वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार जिनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है उनके लिए विमंदित गृह बाधनू व जिरियाट्रिक सेंटर, पीबीएम में विशेष सत्र होगा।
रेलवे अस्पताल लालगढ़ में कार्यस्थल सत्र होगा तथा 291 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर कोविड टीकाकरण किया जाएगा।


