Gold Silver

वरिष्ठ साहित्यकार रंगा का 90वां जन्मोत्सव मनाया गया

बीकानेर। नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल प्रागंण में वरिष्ठतम। साहित्यकार श्री लक्ष्मीनारायण जी रंगा का 90 वाँ जन्मोत्सव राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा मनाया गया,संयोजक राजाराम जी स्वर्णकार ने रंगा के साहित्य रचना की सराहना की,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार राजेन्द्र जोशी,विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद ओमप्रकाश जी शर्मा, अध्यक्षता अशफाक कादरी ने की,कार्यक्रम के संयोजक हास्यकवि बाबूलाल जी छगाणीं( बमचकरी )थे।
कार्यक्रम मै राजस्थानी के साहित्यकार कमल जी रंगा, नेमचन्द जी गहलोत,कैलाश टॉक,डॉ.कृष्णा आचार्य जी,कपिला पालीवाल,नृसिंह जी व्यास,नित्यानन्द जी पारीक,गिरिराज पारीक,शिवशंकर शर्मा ने कविताऐं सुनाई,आभार प्रेम जी व्यास ने जताया, लक्ष्मीनारायण रंगा ने आशीर्वाद दिया,वक्ताओं ने बताया रंगा जी की लिखी हुई है,125 पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है,जो एक विश्व रेकोर्ड है,इनके लिखे नाटक,कहानीया,कविताऐं,रिपोर्ताज स्कूल,कॉलेज के पाठ्यक्रमों में शामिल है,आप कालजयी साहित्यकार है,इस अवसर पर रंगा परिवार द्वारा राजभोग,खम्मन ढोकला,बादाम काजू चबीणी ,चाय काफी से सभी का सत्कार किया गया,रंगा परिवार के श्री कमल जी रंगा एवं राजेश जी रंगा ने सभी आगन्तुको का आभार जताया

Join Whatsapp 26