
घर के सामान का खजाना है के मार्ट,हुआ शुभारंभ






खुलासा न्यूज,बीकानेर। हल्दीराम प्याऊ के पास के मार्ट डिपार्टमेंटल स्टोर का उद्घाटन हुआ। प्रोपराइटर किशन लाल अरोडा ने बताया कि एक छत के नीचे घर के सभी जरूरी सामान रियायती दरों पर उपलब्ध है। उन्होनें बताया कि दीवाली के शुभअवसर आकर्षक ऑफर और उपहार भी दिए जाएंगे।


