
यात्रियों की सुविधा इन रेल सेवाओं में बढ़ाये डिब्बें,बेटिकट यात्रा करने वालों पर भी शिकंजा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली त्योहारों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे की 08 स्पेशल रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि
1. गाडी संख्या 02901/02902, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 30.10.21 से 18.11.21 तक एवं उदयपुर से 31.10.21 से 19.11.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 09263/09264, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल में पोरबंदर से दिनांक 30.10.21 से 06.11.21 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 01.11.21 से 08.11.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 09269/09270, पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर स्पेशल में पोरबंदर से दिनांक 29.10.21 से 11.11.21 तक तथा मुज्जफरपुर से 01.11.21 से 14.11.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाडी संख्या 09233/09234, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.11.21 को जयपुर से 09.11.21 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5. गाडी संख्या 02965/02966, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 29.10.21 से 26.11.21 तक भगत की कोठी से 30.10.21 से 27.11.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
6. गाडी संख्या 02949/02950, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 27.10.21 से 17.11.21 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से 28.10.21 से 18.11.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
7. गाडी संख्या 09027/09028, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल में बान्द्रा टर्मिनस से 30.10.21 से 13.11.21 तक तथा जम्मूतवी से 01.11.21 से 15.11.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
8. गाडी संख्या 09229/09230, मुम्बई सेट्रल-हिसार-मुम्बई सेट्रल स्पेशल में मुम्बई सेट्रल से दिनांक 31.10.21 से 02.11.21 तक तथा हिसार से 02.11.21 से 04.11.21 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल पर निम्न रेलसेवा में अस्थाई कोच की बढ़ोत्तरी
1. गाडी संख्या 09813, कोटा -हिसार स्पेशल में कोटा से 28.10.21 को एक शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
सघन टिकट चैकिंग अभियान,बेटिकट यात्रियों से रु. 85450/- वसूले
बीकानेर मंडल पर बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत श्री अनिल रैना,वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर के निर्देश पर 27.10.21 को श्रीगंगानगर को बेस रखते हुए बीकानेर- सूरतगढ,सूरतगढ-हनुमानगढ,हनुमानगढ- श्रीगंगानगर खण्डों पर सूरतगढ स्टेगशन एवं ट्रेनों में सघन टिकट चैकिंग अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक -प्रथम, बीकानेर श्री जितेन्द्र शर्मा ने 08 टीटीई स्टाफ के साथ मिलकर चलाया । इसमें बिना टिकट के 166 मामलों से रु. 84950/- तथा बिना मास्क के 3 मामलों से रु. 300/- व धूम्रपान के 1 मामले से रु. 200/- सहित कुल रु. 85450/- यात्रियों से वसूल किए गए। रेलवे बेटिकट यात्रा को हतोत्साहित करने के लिए लगातार एसे अभियान चलाती रहेगी।


