
शिक्षा मंत्री ने निकाली RTE लॉटरी:निजी स्कूलों में 25% जरुरतमंदो को मिलेगा एडमिशन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के निजी स्कूलों में कक्षा 1 की 25 फीसदी सीटों पर शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत निशुल्क प्रवेश की लॉटरी निकाली गई। शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बटन दबाकर लॉटरी निकाली। हालांकि इस साल कोरोना की दूसरी लहर के चलते आरटीई के प्रवेश आवेदन प्रक्रिया देरी से शुरू हुई।
विभाग की ओर से जल्द ही आवेदन करने के बाद लॉटरी निकाल दी गई है। जिसके बाद अब प्रदेश के करीब 1 लाख 11 हजार बच्चों को प्रदेश की 25 हजार से ज्यादा निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि इस साल कोरोना के चलते लॉटरी आवेदन प्रक्रिया में कुछ देरी हुई है। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने समय पर लॉटरी निकालने का काम किया। इससे निजी स्कूलों में भी जरूरतमंद बच्चों अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधर रहा है। अब स्कूलों को उनकी पढ़ाई के साथ ही अन्य मापदंडों पर ग्रेडिंग दी जाएगी। इसके साथ ही जब कोई बच्चा स्कूल में प्रवेश लेने जाए तो उसको ग्रेडिंग के आधार पर स्कूल चुनने में आसानी हो सके।


