Gold Silver

कोविड स्वास्थ्य सहायक ने दोबारा लगाई मासिक वेतन की गुहार

बीकानेर, राजस्थान कोविड स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन बीकानेर के राकेश कड़वासरा जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष रबनवाज मुगल के नेतृत्व में 7/09/2021 को मासिक वेतन के लिए ज्ञापन के द्वारा सीएमएचओ साहब को अवगत कराया था जिसके सन्दर्भ में सीएमएचओ साहब ने समन्धित अधिकारियो को एक आदेश के द्वारा आदेशित किया था परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई पिछले चार महीनों से कोविड स्वास्थय सहायक बिना वेतन अपनी सेवाएं निरन्तर रूप से दे रहे हैं। जिसके लिए आज दिनांक को दोबारा कोविड स्वास्थ्य सहायक एसोसियेशन द्वारा सीएमएचओ एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण शर्मा को ज्ञापन देकर मासिक वेतन के लिए गुहार लगाई ताकि सभी कोविड स्वास्थय सहायक को दीवाली से पहले मासिक वेतन मिल सके प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के सभी पद अधिकारी मौजूद रहे राजीव रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश गौड़ महासचिव,रजत खोखर सचिव , बजरंग सियाग, विजय कुमार कोषाध्यक्ष, खालिदा प्रवीण संगठन सचिव, उवेश अली भाटी मीडिया प्रभारी ऑर सहित सभी उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26