
अब थाने में चोरों की सैंधमारी,पुलिस को चुनौती






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर बंद मकान व दुकानों में चोरों ने अपने हाथ साफ की कलाकारी दिखाई है। लेकिन कानून के रखवालों के थाने में ही चोरों की सैंधमारी कही न कही पुलिस को चुनौती देने वाली घटना है। जी हां मामला लूणकरणसर थाने का है। जहां से अज्ञात चोर जब्तशुदा ट्रक के तीन टायर उतार चुरा ले गये। इस घटना की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। थाने में खड़े ट्रक से टायर चुराने की इस वारदात ने पुलिस सिस्टम पर ही सवालिया निशान लगा दिया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।अब पुलिस का बहाना है कि सुबह पांच बजे तक तो हम गश्त पर थे, तब तक कुछ नहीं हुआ।पिछले दिनों परीक्षा देने जा रही बहन को बाइक पर छोड़ने के लिए चचेरा भाई बाइक पर निकला था। उसे इसी ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद इस ट्रक को जब्त कर लिया गया। ये ट्रक भंवरलाल कुलड़िया नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक जब्त करके थाने के ठीक सामने करीब चालीस-पचास मीटर दूरी पर रख दिया था। जब्तशुदा वाहनों को आमतौर पर पुलिस नहीं संभालती। वो वहीं खड़े खड़े कई बार तो खत्म हो जाते हैं। इस ट्रक को भी बाहर खड़ा कर दिया।बताया जा रहा है कि रात में अज्ञात चोरों ने इस ट्रक के किनारे एक ट्रक खड़ा कर दिया। फिर अपने ट्रक की आड़ में टायर खोल लिए। चोर इस ट्रक से डीजल भी निकालना चाह रहे थे लेकिन टंकी में लगी जाली नहीं टूट सकी। टंकी पर लगा ताला तो तोड़ लिया गया था।
पुलिस की जिम्मेदारी
जब पुलिस किसी वाहन को जब्त करती है तो ये उसकी जिम्मेदारी में होता है। ऐसे में उस जब्तशुदा सामान की सुरक्षा भी पुलिस को करनी होती है। लूणकरनसर पुलिस थाने में ट्रक खड़ा करने की जगह नहीं है, ऐसे में इस ट्रक को अन्य थानों की तरह बाहर ही खड़ा कर दिया गया था।


