
आईसीएआर परीक्षा में सिंथेसिस का उत्कृष्ट परिणाम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। 7,8 और 9 सितम्बर को आयोजित अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान की सीबीटी परीक्षा में घोषित अंकों के आधार पर सिंथेसिस संस्थान से सौम्या चावला ने 99.25 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए है । इनके पिता हरीश कुमार चावला बिजनेसमैन व माता रमा सरकारी अध्यापिका है। झिलमिल बैद ने 99.92 पर्सेन्टाइल, ललिता सिद्ध ने 99.73 पर्सेन्टाइल, अंक प्राप्त किए है। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि इसके अलावा 99 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक 10 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए हैं जिनमें हिसार के चित्रांग बिश्नोई, ईशा श्रीमाली, नितिन चावला, सीता गोदारा, भास्कर जानू, शिव राज बिश्नोई, प्रदीप सिंह व मोहित चौधरी है। इसी प्रकार 98 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक 12 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए हैं व एससी वर्ग में सृष्टि चौहान ने 96.73 तथा प्रमोद मेघवाल ने 96.19 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए है। आप सभी को विदित रहे कि इनमें से अधिकांश विद्यार्थियों के नीट-2021 में अपेक्षित अंक 610 से अधिक हैं।


