
बीकानेर/ सरपंच प्रतिनिधि गणेश दान राउंडअप, एसपी यादव ने की पुष्टि






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दलित युवक से मारपीट सहित कई मामलों में सरपंच प्रतिनिधि गणेदान बि_ू को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एसपी योगेश यादव ने पुष्टि की है। इधर गणेशदान के समर्थन में कल ज्ञापन भी दिया गया था। वहीं इससे पहले गणेशदान के खिलाफ प्रदर्शन भी हुआ था।


