Gold Silver

दुखद खबर : बीकानेर में दो सगी बहनों ने किया सुसाइड, हर कोई सन्न, मौके पर पहुंची पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम दो सगी बहनों ने अपने घर के कमरे व बरामदे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से न सिर्फ परिवार की बल्कि आसपास के लोगों की सांस भी अटक गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी जगदीश पांडार सहित कई अधिकारी पहले छींपा के घर पहुंचे और बाद में नापासर अस्पताल गए। जहां दोनों की बॉडी रखी गई है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदोरिया, सीओ सदर पवन भदोरिया, मोबाइल एफएसल टीम भी पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार नापासर में गोपाल छींपा की दो बेटियां सरस्वती व सरीता ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। करीब पांच बजे परिजनों ने उनका कमरा संभाला तो पता चला कि लड़कियां कमरे में बने पंखों से झूल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव नीचे उतारे और मोर्चरी में भेजे। जहां संभवत : बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

छोटी बहन सरीता।

बड़ी बहन सरस्वती।
Join Whatsapp 26