
पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल समाप्त,हुई सकारात्क वार्ता






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के सभी डीलरों के द्वारा बायोडीजल,अवैध डीजल,नकली डीजल,बेस ऑयल, पेराफिन एवं अन्य संदिग्ध पेट्रोलियम उत्पादों पर रोक लगाने, राजस्थान राज्य का वेट हरियाणा एवं पंजाब राज्य के समकक्ष करने एवं अन्य कई मांगों को लेकर ीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ की ओर से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल शाम को प्रशासन से सकारात्क वार्ता के बाद स्थगित कर दी गई है। बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुरपतसिंह राजवी ने बताया कि एडीएम के साथ संघ के पदाधिकारियों की वार्ता के उपरान्त मिले आश्वासन और त्योहार को देखते हुए हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया गया है।


