यात्रियों का सामान दिल्ली छुटा,एयरपोर्ट पर हंगामा




- बीकानेर. दिल्ली से फ्लाइट से बीकानेर पहुंचे कुछ यात्रियों को अपना सामान यहां एयरपोर्ट पर नहीं मिलने से उन्होंने अधिकारियों के आगे रोष जताया। कुछ समय हुए हंगामे के बीच नाल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने शनिवार सुबह यात्रियों का सामान पहुंचने की बात कही।
इसके बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ। जिन यात्रियों का सामान दिल्ली एयरपोर्ट छूट गया था, उनमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप, दवाइयां व कपड़े थे। दिल्ली से बीकानेर पहुंची नेहा पुरी ने बताया कि उन्होंने अपना सामान निर्धारित समय पर दिल्ली एयरपोर्ट पर जमा करवा दिया था, इसके बावजूद बीकानेर पहुंचने पर उन्हें उनका सामान नहीं मिला।
नेहा पुरी की तरह चार-पांच अन्य यात्रियों का सामान भी दिल्ली एयरपोर्ट से बीकानेर नहीं पहुंचा। यात्रियों ने बताया कि उन्होंने सुबह 8:50 बजे तक अपने बैग व अन्य सामान एयरपोर्ट पर जमा करवा दिया था। उधर, एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि निर्धारित वजन से अधिक होने पर उस सामान को दूसरे विमान में गन्तव्य स्थान तक पहुंचाया जाता है। जिन यात्रियों का सामान दिल्ली छूट गया है, उन्हें शनिवार सुबह मिल जाएगा।




