पत्नी को स्कूल छोड़कर सामान लेकर पति गायब

पत्नी को स्कूल छोड़कर सामान लेकर पति गायब

रतनगढ़ । पत्नी को स्कूल में छोड़कर एक व्यक्ति बिना बताए लापता हो गया। इस संबंध में निजी स्कूल की अध्यापिका की रिपोर्ट पर रविवार शाम पुलिस में गुमशुदगी दर्ज हुई है। अध्यापिका सपना द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह और उनका 35 वर्षीय पति गोपाल पुत्र स्व. देवकरण भारद्वाज निवासी पुरानी बस्ती, नाई भाटान गली, बिजली घर गेट के पास भिवानी- हरियाणा रतनगढ़ के निजी स्कूल में कार्यरत हं। वह अध्यापिका है तथा पति ऑफिस में कार्यरत है। दोनों लिंक रोड पर वार्ड चार में मनोहरदास समाधि के पीछे रहते हैं। 22 अक्टूबर को रोज की तरह वे दोनों स्कूल पहुंचे तथा दोनों अपने-अपने कार्य में लग गए। दो पीरियड के बाद सपना की तबीयत खराब होने के बाद वह स्टाफ रूम में आ गई। इस दौरान पति के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वे बिना किसी को बताए कार लेकर कहीं चले गए, जब उसके फोन पर बात की तो बताया कि सरदारशहर रोड पर कार को ठीक करवा रहे हैं। वीडियो कॉलिंग किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। उसके बाद मोबाइल बंद हो गया, जो अभी तक बंद है। गोपाल स्कूल से कार लेकर घर आए व सारे कपड़े, बैग व लड्‌डू गोपाल सहित कागजात भी ले गया। अन्य परिजनों से फोन पर जानकारी की तो किसी को भी पति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |