नकल गिरोह में शामिल महिला कनिष्ठ सहायक सस्पेंड

नकल गिरोह में शामिल महिला कनिष्ठ सहायक सस्पेंड

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नकल गैंग संचालित करने के मामले में वांछित तुलसाराम कालेर और उसके भतीजे पौरव कालेर की गिरफ्तारी के लिए दिन रात मशक्कत कर रही पुलिस ने पौरव की पत्नी भावना को अब पुलिस रिमांड पर लिया है। उधर, भावना को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। वो यहां पेमासर के सरकारी स्कूल में कनिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत है। पुलिस ने शनिवार को तीन जनों को गिरफ्तार किया था, जिसमें भावना गोस्वामी को जयनारायण व्यास कॉलोनी ने एक दिन के रिमांड पर लिया है। उधर, शिक्षा विभाग ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी होने पर भावना को सस्पेंड कर दिया है। उसका मुख्यालय बीकानेर शहर के बजाय खाजूवाला रखा गया है। इसी मामले में गिरफ्तार उम्मेदाराम को भी अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उम्मेदाराम को अदालत से ही जेल भेज दिया गया। उधर, गंगाशहर पुलिस ने राजाराम को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है। उससे भी पूछताछ की जा रही है।
तुलसाराम की गिरफ्तारी का दबाव
दरसअल, पुलिस हर हाल में तुलसाराम को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। इस बीच उसके भतीजे पर कार्रवाई करके पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है कि वो नकल गैंग को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने की कोशिश में है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने रविवार को भी कई जगह दबिश दी लेकिन हाथ नहीं आये। तुलसाराम के परिजनों पर भी दबाव है कि वो पुलिस का सहयोग करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |