
बीकानेर : 3 माह में ही मोबाइल हुआ खराब , फोरम ने युवक को दिलाए 6 हजार रुपए





– अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप भी फोरम में दायर कर सकते हो परिवाद
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। 3 माह में ही मोबाइल खराब हो गया है। युवक को गोलमोल जवाब देने वाले अब पांच गुना राशि देंगे। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच ने इस मामले में सादुलगंज के मां भगवती एन्टरप्राइजेज व बोथरा कॉम्पलेक्स स्थित विनायक मोबाईल सर्विस सोल्यूशन को दोषी मानते हुए फैसला सुनाया है।
परिवादी ने यशवंत सोनी ने परिवाद दायर करवाया था। जानकारी के अनुसार परिवादी ने आरोपी फर्म से 1100 रूपए मूल्य का एक मोबाईल खरीद किया था, जो तीन माह के भीतर खराब हो गया था। जिसके बाद आरोपी फर्मों ने ग्राहक की समस्या का समाधान नहीं किया। जिसके बाद उपभोक्ता मंच ने सुनवाई करते हुए आज मोबाईल की कीमत 1100 रूपए 9 प्रतिशत ब्याज की दर से, तीन हजार मानसिक क्षति व 2000 रूपए मुकदमा खर्चा के साथ कुल 6100 रूपए परिवादी को देने का आदेश फरमाया है। मामले में परिवादी की तरफ से पैरवी एड. अनिल सोनी ने की।


