बीकानेर के बैंक से 13 खातों में फॉरवर्ड किए 99 करोड़ रुपए, पढ़ें ये खबर

बीकानेर के बैंक से 13 खातों में फॉरवर्ड किए 99 करोड़ रुपए, पढ़ें ये खबर

बीकानेर के बैंक से 13 खातों में फॉरवर्ड किए 99 करोड़ रुपए, पढ़ें ये खबर

बीकानेर। दो हजार करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड करने के मामले में सदर थाना श्रीगंगानगर ने शुक्रवार को गिरफ्तार किए आरोपी कृष्ण शर्मा से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को लेकर पुलिस बीकानेर में उन बैंकों में पहुंची, जहां इसने कई खाताधारकों के खाते में रुपए जमा कराए थे। जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के नापासर थाना क्षेत्र गांव खारडा निवासी कृष्ण शर्मा कर्नाटक में हुए दो हजार करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड का एक किरदार है। इसका सीधा संपर्क मुय सरगना अजय आर्य से रहा है। आरोपी शर्मा ने मुख्य सरगना से सांठगांठ कर बीकानेर में करणी ट्रेडिंग कंपनी खोली थी। कंपनी के नाम से बीकानेर के बैंक में खाता खुलवाया। इस खाते में 99 करोड़ 65 लाख 47 हजार 938 रुपए कर्नाटक में संचालित कैपमोर एफएक्स कपनी के निवेशों की ओर से जमा हुए। जमा राशि 13 बैंक खातों में फॉरवर्ड की गई। इन खाता धारकों के नाम और पते जुटाए जा रहे है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी शर्मा ने रकम परिचितों के खाते में जमा कराई है। इन सभी को जांच के दायरे में लिया गया है। आरोपी शर्मा 22 जून तक पुलिस रिमांड पर है। इसके गांव में आवास और बीकानेर में परिचित के यहां से कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |