
डोर टू डोर कोविड टीकाकरण में 98 वर्षीय बुर्जुग ने लगवाया टीका






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर कोविड टीकाकरण सेवा को डोर टू डोर पहुंचाने वाला देश का पहला शहर बनने जा रहा है। बीकानेर में यह सेवा जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर सोमवार से शुरू हुई। केवल 45 प्लस आयु वर्ग को पहली डोज के लिए तीन स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये टीकाकरण किया गया। जवाहर नगर स्थित मोबाइल वैन के स्वास्थ्यकर्मियों ने एक 98 वर्षीय बुर्जुग के टीका लगाया। मोबाइल वैन टीम में डॉ राहुल व्यास,डॉ निकिता,डॉ अपूर्वा,नसरीन बानो,आलोक पुरोहित,विक्रम व्यास,संजय वर्मा,शिवकुमार व्यास,अनिरूद्व आचार्य शामिल रहे।


