
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 98 आरपीएस अधिकारीयों के तबादले






जयपुर। राजस्थान में चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य के गृह विभाग ने 98 एएसपी के तबादले कर दिए है। सरकार ने JDA प्रवर्तन अधिकारी बदला है। धर्मेंद्र यादव होंगे मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन अधिकारी। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजेश मीना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर अजमेर रेंज, नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी अजमेर, महमूद खां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर शहर, अंजली अजीत जोरवाल एएसपी पीटीएस भरतपुर लगाया है। पीयूष दीक्षित, एएसपी एसीबी अलवर, डाॅ. तेजपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर शहर, आयड दान- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान ईकाइ बाड़मेर, भूपेंद्र शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय जयपुर। इसी प्रकार गुमाना राम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग भरतपुर लगाया गया है।


