कोड़मदेसर भैरूनाथ के चढ़े 98 बकरे शाला से चोरी

कोड़मदेसर भैरूनाथ के चढ़े 98 बकरे शाला से चोरी

कोड़मदेसर भैरूनाथ के चढ़े 98 बकरे शाला से चोरी

बीकानेर। भैरूनाथ के नाम से चढ़े बकरे भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही मामला गजनेर थाना क्षेत्र के कोड़मदेसर से सामने आया है। इस सम्बंध में सुजानदेसर के रहने वाले रामेश्वर लाल गहलोत ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवया है। प्रार्थी ने बताया कि भैरूनाथ के मंदिर से कुछ दूरी पर मुख्य सड़क पर अमर बकरा शाला है। जहां पर भैरूनाथ के चढ़े हुए बकरे रखे जाते है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर अमर बकरा शाला से 98 बकरे चोरी कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |