97 पॉजिटिव आएं इन इन इलाकों से

97 पॉजिटिव आएं इन इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। तीन मौतें के बाद शनिवार बीकानेर वासियों के लिये भारी पड़ा। पहली ही लिस्ट मेें 97 नये केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि चक विजय सिंहपुरा कोलायत से तीन,एमडीवी कॉलोनी से ग्यारह,नापासर,पवनपुरी,तिलकनगर,धरणीधर,छींपों का मोहल्ला,सिटी कोतवाली स्थित कुम्हारों का मोहल्ला,आचार्य चौक,रामपुरिया कॉलेज के पीछे,सिटी कोतवाली के पीछे श्रीराम स्कूल,रामदेव मंदिर गंगाशहर,कोतवाली के पास,कोतवाली के पीछे,प्रकाशचित्र के पीछे भैरूजी मंदिर के पास,मुरली मनोहर मंदिर भीनासर,सिटी लाईट जोशीवाड़ा,ठठेरा मस्जिद के पीछे,हर्षों का चौक,मरूनायक चौक,मनसुख विहार,कादरी कॉलोनी,शीतला गेट,करणी माता मंदिर के पास नई लेन गंगाशहर,बोथरा मोहल्ला के तीन,मोहता चौक मरूनायक पिरोल,नापासर एन पीएस से दो,विवेक बाल मंदिर के पास,नथाणियों की सराय,नत्थूसर बास,रताणी व्यासों का चौक से दो,तेलीवाड़ा,जस्सूसर गेट के बाहर,अमरसिंह पुरा से दो,चौखूंटी फाटक रामगेट,डागा चौक,उस्ताबारी के बाहर,एसबीआई बैंक के पीछे बीछवाल,सिविल लाईन्स,सिविल लाईन्स कोठी नं 38 से दो,सीताराम गेट के सामने से तीन,ईदगाह बारी,जस्सूसर गेट,बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ के छ:,तोलियासर श्रीडूंगरगढ़,झंवरों का चौक से तीन,बेणीसर बारी से दो,नत्थूसर बास,राजरंगों की गली,दम्माणी चौक,बिन्नाणी चौक,काश नदी,साले की होली,कालीमाता मंदिर के पास,मुक्ता प्रसाद,पुरानी लेन गंगाशहर,शनि मंदिर नागणेची के पास से चार,सुदर्शना नगर,लौहार कॉलोनी गंगाशहर,सारड़ा चौक गंगाशहर,सुभाषपुरा,पाबूबारी,रानीसर बास,सुभाषपुरा से तीन,जोशीवाड़ा,कोलासर के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |