
97 पॉजिटिव आएं इन इलाकों से






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में अभी आई रिपोर्ट में गोपेश्वर मंदिर के पास से 2,लक्ष्मीनाथ टंकी के पास,गोलछा मोहल्ला से दो,बागड़ी मोहल्ला से दो,मरोठी सेठिया मोहल्ला,उस्ताबारी,राजरंगों की गली,मेडिकल कॉलेज से एक,रथखाना,दाउजी रोड,जेएनवीसी से दो,गोविन्द चौक,22केवीडी,के के कॉलोनी,महेन्द्रा एजेन्सी के पास जयपुर रोड,पुष्करणा स्कूल के पीछे,आरोग्यम अस्पताल के पास रानीबाजार,भैरूजी गली मोहता चौक,सुगनीदेवी अस्पताल के पास से दो,दम्माणी चौक से दो,सर्वोदय बस्ती,सीताराम गेट के सामने,मोहता चौक,पुलिस ट्रेनिंग स्कूल,बीछवाल से तीन,मयूर विहार,फडबाजार,चौखूंटी फाटक,मुक्ता प्रसाद,रोशनीघर चौराहा,लालीबाई पार्क के पास से दो,एमडीवी नगर से चार,गली नं 18 रामपुरा बस्ती,बीकाजी फैक्ट्री के सामने बीछवाल,समता नगर से चार,एसीजीएम कोटे श्रीडूंगरगढ,बिग्गाबास,प्रीति कल्ला अस्पताल के पास,आचार्य चौक से दो,कीकाणी व्यासों का चौक,लखोटिया चौक से दो,सोनगिरी कुंआ से दो,पाबूबारी से दो,प्रतापबस्ती,जस्सूसर गेट से बाहर,लालाणी व्यासों का चौक,बह्मपुराी चौक,डागा चौक से दो,गंगाशहर,राजरंगो की गली से दो,गजनेर रोड,वैद्य मघाराम कॉलोनी,विश्वकर्मा गेट,हंसा गेस्ट हाउस के सामने से दो,गोपेश्वर बस्ती,रघुनाथसर कुंआ,बाबा रामदेव पार्क,रताणी व्यासों का चौक,बेणीसर कुंआ,रघुनाथ मंदिर के पास से दो,जुगल भवन,उस्ताबारी,बेसिक स्कूल के पास,साले की होली,बोथरा मोहल्ला,मोहता चौक के मरीज शामिल है।


