Gold Silver

बीकानेर में अगले चार-पाँच दिन कैसा रहेगा मौसम , आप भी जानिए

राजस्थान में अगले 4 दिन उमस और गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है। प्रदेश में फिलहाल किसी तरह का मानसून सिस्टम एक्टिव नहीं है। इसके कारण अगले 4 दिन बारिश की गतिविधियां धीमी रहेंगी। कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश को छोड़कर शेष जगह आसमान साफ रहेगा। वातावरण में नमी होने के कारण उमस और गर्मी जरूर बढ़ जाएगी।

जयपुर मौसम विभाग में वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में  रविवार को जरूर कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार से बारिश की गतिविधियां लगभग थम जाएंगी। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में भी अगले 4-5 दिन तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी क्षेत्र से नमी वाली हवाएं आ रही हैं। परिसंचरण तंत्र (सर्कुलेट्री सिस्टम) नहीं बनने से बारिश नहीं होगी। इस कारण तामपान में भी 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

Join Whatsapp 26