
बीकानेर से खबर – विश्वविद्यालय के पास युवक ने की आत्महत्या






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जाति सूचक शब्दों सें मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर युवक द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में बीछवाल थाने में रणजीत मेघवाल ने रविन्द्र फ्रोड़ा,गगन अभिजीत सिंह,राजकुमार,शिशपाल,मोनिका चोधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना कृषि विश्वविद्यालय के पास रेलवे ट्रेक की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई को जाति सूचक गालियां दी और अपमानित करने वाले शब्द बोले। जिससे प्रार्थी का भाई मानसिक रूप से परेशान हो गया और ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


