
93 हजार स्टूडेंट्स को नहीं मिलेंगे टैबलेट?






अजमेर। बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने की घोषणा की गई थी, लेकिन पिछले चार में एक भी लैपटॉप नहीं बांटा गया। वहीं, इस बार स्टूडेंट्स को टैबलेट दिन जाने का भी ऐलान हुआ। हालांकि अब इस घोषणा पर भी असमंजस की स्थिति बन गई है। क्योंकि सरकार ने तय किया है कि टैबलेट का खर्चा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उठाएगा। करीब 93 हजार स्टूडेंट्स को टैबलेट बांटने हैं, जिस पर करीब 222 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से बोर्ड को पत्र भी लिखा जा चुका है। इन टैबलेट में 3 साल तक 4जी स्पीड का इंटरनेट हर महीने फ्री मिलेगा।
सरकार के इस एकतरफा फैसले ने बोर्ड की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसकी वजह यह है कि बोर्ड की सालाना इनकम करीब दौ सौ करोड़ रुपए है और इतने ही परीक्षा आयोजन में खर्च हो जाते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि बोर्ड टैबलेट के 222 करोड़ रुपए कैसे वहन करेगा।
इस संबंध में े राजस्थान बोर्ड के एडमिनेस्ट्रेटर बीएल मेहरा का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। वहीं, बोर्ड कर्मचारी यूनियन की ओर से इस संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया है, जिसमें यह खर्चा हर बार की तरह इस बार भी राज्य सरकार की ओर से वहन करने की मांग की गई है।


