राजस्थान में आज सुबह मिले 91 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 16387 - Khulasa Online राजस्थान में आज सुबह मिले 91 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 16387 - Khulasa Online

राजस्थान में आज सुबह मिले 91 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हुआ 16387

जयपुर। प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लागातर बढ़ता जा रहा है । हालांकी राहत की बात ये भी है की ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। आज सुबह भी 91 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 95 मरीज कोरोना से रिकवर हुए । आज मिले 91 नए मरीजों में सबसे अधिक कोटा में 23, भरतपुर 17, जयपुर 15, करौली 13, झुंझुनूं 07, पाली,सिरोही में 5-5, दौसा 4 और अजमेर, बूंदी, में एक-एक संक्रमित मरीज मिला। संक्रमित मरीजों के अलावा जोधपुर में एक कोरोना मरीज की मौत हुई । प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16387 हो गया वहीं 380 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है । इधर आज सुबह मिले संक्रमित मरीजों में 16 प्रवासी शामिल है । प्रवासी संक्रमित मरीजों की संख्या 4701 हो गई है। अब-तक 757137 लोगों की कोरोना की जांच हुई प्रदेशभर में अब-तक 7 लाख 57 हजार 137 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 7 लाख 37 हजार 395 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 3355 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 95 मरीज रिकवर हुए जबकि 95 को अस्पताल से छुट्टी मिली प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3072 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 12935 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 12658 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 95 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 95 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। बीकानेर। बीकानेर में गुरूवार को कोरोना विस्फोट के बाद आज भी एक साथ 12 पॉजिटिव मामले सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनको मिलाकर आंकड़ा 241 हो गया है। आपको बता दे कि गुरूवार को एक साथ 21 नये मामले आएं। बीकानेर में दिनों दिन कोरोना संक्रमण का खतरा अब बढ़ता ही जा रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26