
दर्दनाक खबर – बीकानेर के होनहार छात्र ने किया सुसाइड, स्टूडेंट्स के फूले हाथ पांव, जयपुर से शव पहुंचा तो छा गया मातम







खुलासा न्यूज Bikaner। बीकानेर के होनहार छात्र ने जयपुर के मालवीय नगर में सुसाइड कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। शव को देखकर स्टूडेंट्स के हाथ पांव फूल गए। जयपुर से शव गंगाशहर पहुंचा तो मातम छा गया।
शुक्रवार सुबह गौरव बाहेती के सुसाइड करने के समाचार ने न सिर्फ उसके चौक बल्कि पूरे गंगाशहर को ही सकते में डाल दिया। बीकानेर अनाज मंडी में व्यापार करने वाले रामकिशन बाहेती ने इसी साल उसके चयन पर खूब मिठाईयां बांटी थी। घर में हर कोई खुश था। कोरोना के कारण काफी समय बीकानेर रहने के बाद 8 अगस्त को ही गौरव घर गया था। बताया जा रहा है कि MNIT में एग्जाम होने के कारण वह तनाव में था। कल सुबह तक उसका फ़ोन ऑन था, लेकिन दोपहर बाद से फ़ोन बन्द था।
देर रात जब उसके दोस्तों को बोला कि वो फ़ोन नहीं उठा रहा है तो खोजबीन की गई। किसी दोस्त ने जवाब नहीं दिया कि उसने जीवन समाप्त कर लिया। MNIT से ही फ़ोन आया कि उसका एक्सीडेंट हो गया। घर वाले भागकर पहुंचे तो पता चला कि एक्सीडेंट नहीं हुआ बल्कि उसने सुसाइड कर ली।
तब से परिजनों की हालत खराब है। गंगाशहर के इस प्रतिष्ठित परिवार में गौरव के मम्मी-पापा के अलावा एक बहन है। मम्मी पापा को सुध नहीं कि क्या हो गया। कोई बातचीत करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा। दोपहर बाद तक घर के आगे भारी भीड़ है। देर शाम जब उसका शव बीकानेर पहुंचा तो घर के आसपास मातम छा गया।
चुपचाप ही रहता था
महज 21 साल के गौरव का स्वभाव था कि वह चुपचाप रहता था। बहुत कम बोलता था। ऐसे में उसके मन ही मन क्या चल रहा था, ये घर वालों को पता ही नहीं चला। किसी तरह का कोई तनाव होने का कारण ही नहीं था। ऐसे में ये ही आशंका जताई जा रही है कि कॉलेज में एग्जाम को लेकर वह परेशान रहा होगा। गौरव का ननिहाल जस्सूसर गेट पर है, वहां भी सुबह से मातम पसरा हुआ है।


