Gold Silver

बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे व्यक्ति के साथ मारपीट कर छीने 90 हजार रूपए

बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे व्यक्ति के साथ मारपीट कर छीने 90 हजार रूपए

बीकानेर। बैंक में किश्त जमा करवाने पहुंचे व्यक्ति की गाड़ी को टक्कर मारने और छीनाझपटी कर पैसे छीन ले जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के कटला चौक क्षेत्र की है। जहां पर किसान आईसीआईसीआई बैंक में टे्रक्टर की किश्त जमा करवाने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान उसकी गाड़ी को टक्कर मारते हुए पैसे छीन ले गए। इस सम्बंध में कुकणिया बेरासर निवासी चन्दाराम ने परिवाद दिया है। जिसमें बताया गया है कि वह कटला चौक पहुंचा था।

जहां पर गाड़ी रोक रहा था। इसी दौरान पीछे से एक गाड़ी ने उसकी गाड़ी को टक्कर मारी। जैसे ही परिवादी गाड़ी से उतरा तो एक व्यक्ति ने उसकी आंख पर मुक्को से मारी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने इसी दौरान ट्रेक्टर की किश्त जो कि करीब 80 हजार रूपए थे और 15 हजार रूपए अन्य छीनकर ले गया। परिवादी ने बताया कि जिसके बाद आरेापित अपनी स्विफ्ट गाड़ी को लहराते हुए भगाकर ले गया। परिवादी ने कार्रवाई की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को परिवाद सौंपा है।

Join Whatsapp 26