90 प्रतिशत ब्लॉक नसों में स्टंट डाला दिया जीवनदान - Khulasa Online 90 प्रतिशत ब्लॉक नसों में स्टंट डाला दिया जीवनदान - Khulasa Online

90 प्रतिशत ब्लॉक नसों में स्टंट डाला दिया जीवनदान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सादुलगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने स्थित प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े हृदय रोग संस्थान आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एल. स्वामी की हार्ट टीम ने किया कमाल। चार दिन पहले नोखा तहसील के पांचू के पास के साधुना गांव के 74 वर्षीय किसनाराम चौधरी जो कि गंभीर हार्ट अटैक से ग्रसित थे, परन्तु मरीज के परिजनों ने प्रथम दृष्टया गैस का दर्द समझकर नोखा से उपचार लेकर घर वापिस चले गये, फिर शाम को छाती में तेज दर्द पुन: हुआ। मरीज की स्थिति बिगड़ गयी। मरीज का ब्लड प्रेशर 80 एमएम एचजी तक गिर गया, धड़कने 48 बीट्स प्रति मिनट तक पहुंच गयी। मरीज के परिजनों को नोखा में डॉक्टर ने बताया कि मरीज को हार्ट अटैक आया है, तुरन्त बीकानेर लेकर जाना पड़ेगा। बीकानेर पहुंचते-पहुंचते मरीज उल्टी सांस लेने लगा तब परिजनों को लगा कि मरीज बच नहीं पाएगा। वो तुरन्त आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर पहुंचे जहां डॉ. बी.एल. स्वामी ने तुरन्त मरीज को कैथ लैब शिफ्ट कर पांच मिनट में एंजियोग्राफी की । जिसमें हार्ट की एक नस 100 प्रतिशत ब्लॉक थी एवं दूसरी 90 प्रतिशत तक ब्लॉक थी। तुरन्त 10 मिनट में 100 प्रतिशत ब्लॉक नस को प्राइमरी एंजियोप्लास्टी करके एक स्टंट डालकर खोल दिया गया। इसके बाद मरीज का ब्लड प्रेशर नॉर्मल हो गया। धड़कने भी सामान्य हो गयी। बाकी एक नस जो 90 प्रतिशत ब्लॉक थी कल उस नस को एक स्टंट लगाकर खोल दिया गया, जिससे मरीज को जीवनदान मिला। इस मरीज को हार्ट अटैक आने के दूसरे दिन एक और मरीज जो इस मरीज के पड़ौसी गांव काहिरा, चिताना के खेमाराम चौधरी को भी हार्ट अटैक आ गया। वो भी सीधे इस सेन्टर पर पहुंचे तो जांच में पता चला कि हार्ट के साथ गुर्दे में भी तकलीफ है। अल्ट्रासाउण्ड करवाने पर पता चला कि पॉलीसिस्टीक किडनी डिजिज भी है, साथ में सिरम क्रियटिनिन 2.0 एमजी/डीएल था जिससे एंजियोप्लास्टी के बाद गुर्दे में असर आने की संभावना थी, जिसे माइक्रोकेथेटर तकनीक से विसीपेक डाई से बहुत ही कम कॉन्ट्रास्ट से एंजियोप्लास्टी की गई। जिससे गुर्दे पर कोई बुरा असर अभी तक नहीं आया है। मरीज की एक 100 प्रतिशत ब्लॉक नस को एक स्टंट से खोल दिया गया। इस प्रकार दोनों मरीज को सकुशल बचा लिया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26