9 पुलिस टीमों ने 12 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 54 जगह दबिश देकर की कार्रवाई

9 पुलिस टीमों ने 12 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 54 जगह दबिश देकर की कार्रवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चूरू शहर की कोतवाली पुलिस ने शनिवार को अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। पुलिस की 9 टीमों के 60 जवानों ने शहर में 54 जगह दबिश देकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क के सुपरविजन में कोतवाली सीआई मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 60 पुलिस जवानों ने शहर में 54 जगह दबिश दी, जिसमें पुलिस ने शहर के अलग-अलग वार्डों से 12 जनों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकडऩे के लिए नौ टीमों का गठन किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोतवाली सीआई मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया, जिसके तहत वार्ड 6 के प्रमोद कुमार, वार्ड 3 के अजय उर्फ सोनू, वार्ड दो के चिरंजीलाल, वार्ड तीन के जाबिद, सद्दाम, असलम लीलगर, वार्ड 37 के सोयाब उर्फ बलूड़ा, वार्ड चार के सुल्तान, वार्ड 15 के मोहम्मद सलीम, वार्ड 6 के आरिफ खान और खुशी मोहम्मद, सहजूसर के शनीफ खान को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अपराधियों और अपराध पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे भी जारी रहेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |