
लूणकरनसर रोड़ पर जीप व ट्रक की टक्कर में 9 जने घायल







सरदारशहर। घड़सीसर-खुण्डिया गांव के बीच लुणकरणसर रोड़ पर ट्रक की टक्कर से जीप सवार 9 जने घायल हो गए। एबुलेंस 108 के पायलट संदीप डोटासरा व ईएमटी संजय खीचड़ ने घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्साकर्मियों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल चार जनों को चूरू रैफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार राजगढ तहसील के गांव श्योपुरा निवासी लक्ष्मी 35 पत्नी बलदेव नायक, बलदेव 38 पुत्र रामूराम, राजेन्द्र 18 पुत्र सूरतसिंह, गीता 60 पत्नी महावीरसिंह, रामूराम 77 पुत्र मूनासिंह, सुलोचना 40 पत्नी सूरतसिंह, बन्नेसिंह 41 पुत्र नेतराम, करणीसिंह 48 पुत्र मानसिंह, अनिल 23 पुत्र गुमानसिंह जीप में सवार होकर श्योपुरा से घड़साना जा रहे थे कि घड़सीसर-खुण्डिया गांव के बीच ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसके कारण जीप सवार घायल हो गए। इन घायलों में गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी, बलदेव, गीता व रामूराम को चूरू रैफर कर दिया गया। टक्कर के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।


